नब्बे के दशक में आरोपित अमेरिकी पौधे बन गए हैं पर्यावरण आतंकी
दिनोंदिन नष्ट होते वनक्ष्ोत्र को बचाने के लिए अरावली क्ष्ोत्र में वनारोपड़ का कार्यक्रम चलाए जाने की तैयारी है जिसमें 25 हजार देशी पौध्ो रोपे जाएंगे। पहले चरण में तकरीबन सौ हेक्टेयर भूमि पर अरावली क्ष्ोत्र में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 25 हजार पौध्ों लगाए जाएंगे। इन देशी पौधों में ज्यादातर पौ वहीं होंगे जो अरावली में परंपरागत रुप मे पाए जाते रहे हैं जिनमें ढाक, रोंज, गूगल, करोंदा, नीम, पाकड़, पीपल आदि के होंगे। अरावली में पौधारोपड़ के प्रथम चरण रायसीना, राज का गुज्जर, दमदमा आदि गांवों में इन पौधों का रोपड़ किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अरावली क्ष्ो
बहुत ही सुंदर कदम है
ReplyDeleteइस तरह तरह की जानकारियां हम तक पहुंचाने के लिए क्योंकि खबरें तो बहुत होती हैं परंतु खोज कुछ मैं ही होती है.....